Activities for Senior Citizens in Prarambh Smart City

Feel Active


Loneliness is the biggest problem of life. A life that has been busy in various activities all the time cannot take the pain of becoming idle all of a sudden.
Security for Senior Citizens in Prarambh Smart City

Feel Secure


Security at “PRARAMBH” is commendable so the measures are 24*7*365 security with CCTV monitoring and more
Healthy Activities for Senior Citizens in Prarambh Smart City

Feel Healthy


Prarambh has fully functioned and equipped clinic in the premises itself and Paramedical ambulance with emergency equipments.
No Household Worries for Senior Citizens in Prarambh Smart City

No Household Worries


A professional housekeeping agency for all the day to day work and The Society Management will take care of your household cleaning and dusting.
Kajal Oza Vaidhya in Prarambh Smart City

No Transport Worries


Transportation is major for everyone so we have Complete no vehicle zone and Special privilege for walkers and bicycle riders in the society and more.
स्मार्ट सीटी प्रारंभ हमारा, है बावळा से थोड़ी दूर। स्वगॅ सरीखी इस जगह हम रहते,लेते आनंद भरपूर ।। प्रवेश द्वार पर बैंक कनारा,बाजू में इसके भोजनालय।पीछे इसके बन रहा भव्य एक जिनालय।। पास यहाँ तालाब एक छोटा,जिसमें तैरती बतके अनेक ।निकट यहाँ कार्यालय प्रारंभ के,है AVI उनमें एक।। विशाल मंदिर मध्य में है बना,कोने के एक बगीचा। लगाता जो इतना सुंदर, प्रारंभासीयों ने जिसे सींचा।। क्लब हाउस है, वाचनालय है और है छोटा क्रिकेट मैदान। गोल्फ अगर है खेलना तो यहां आओ भाईजान।। विलाऐं भी यहाँ पर बहुत सुंदर बनीं हुयीं हैं । A B C और प्रिमियम विभागों में बटी हुयीं हैं ।। सभी यहाँ पर खुश रहते और करते किल्लोल। कोई दूसरी योजना नहीं आ सकती प्रारंभ के समतोल।। चौबीस घंटे बिजली पानी, एम्बुलेन्स ओन व्हील। कुछ दिन यहाँ गुजारके देखो, करोगे बेटर फील।। आने जाने की कार्ट सुविधा, तथा घर पर मिल जाता खाना। विश्वास न हो मित्रों तो इसे देखने आना।। मिलती यहाँ सम्पूर्ण सुरक्षा,गार्डो का रहता पहेरा। चादर तान चैन की सोते, गुजरे वक्त सुनहरा। प्रेम भाव मिलजुल रहतै,हम सभी निवासी । यहाँ हमें दिखाई देता,प्रयाग, मथुरा और काशी।। मेनेजमेन्ट भी यहाँ अति उत्तम, सुनता बात। समस्या सबकी सुलझाता,बिन देखे दिन रात।। कवि ह्रदय है मित्रों मेरा,जो देखा वो लिखता हूँ । तारीफ नहीं की इसकी मेंने, इसलिए की में यहाँ रहता हूं। दुआ देता दिल से सबको, रहो खुश और आबाद। चाहे रहो प्रारंभ में या रहो अहमदाबाद। आपका सहनिवासी नरेंद्र दवे ।

Narendra Dave - A Prarambh Member

Open chat